खेल झारखण्ड राँची शिक्षा

नीरजा सहाय डीएवी के खिलाड़ियों की शानदार जीत, क्लस्टर स्पोर्ट्स में 197 पदकों के साथ जोनल के लिए क्वालीफाई

नितीश मिश्रा, राँची
राँची(खबर आजतक): नीरजा सहाय डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने डीएवी स्पोर्ट्स की क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 197 पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस बेहतरीन उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में एक विशेष असेंबली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की प्राचार्या किरण यादव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

उन्होंने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन और समर्पण के साथ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। साथ ही उन्होंने जोनल स्तर पर होने वाली आगामी प्रतियोगिता के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि खिलाड़ी वहाँ भी सफलता की नई कहानी लिखेंगे।

क्लस्टर स्तर की इस प्रतियोगिता में नीरजा सहाय डीएवी स्कूल के खिलाड़ियों ने कुल 106 स्वर्ण, 43 रजत और 48 कांस्य पदक प्राप्त किए। विद्यालय के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।

खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और टीम भावना से ओतप्रोत इस शानदार प्रदर्शन ने विद्यालय के खेल मानकों को और ऊँचाई प्रदान की है। विजेता टीम अब जोनल स्तर की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने के लिए हम गंभीर: मंत्री

admin

महिला होमगार्ड से कमान के बदले अवैध राशि मांगने के मामले का उपायुक्त ने लिया संज्ञान, जाँच के लिए टीम गठित

admin

विश्व ओजोन दिवस पर सारथी नेटवर्क की गोष्ठी, पर्यावरण संरक्षण पर जोर

admin

Leave a Comment