झारखण्ड राँची

नीरजा सहाय डीएवी के विद्यार्थियों ने की छठ घाट की साज-सज्जा

नितीश मिश्र

राँची (खबर आजतक): नीरजा सहाय डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने कम्यूनिटी आउटरीच कार्यक्रम के तहत होचर स्थित छठ घाट की साफ-सफाई और साज-सज्जा पूरे समर्पण से की। विद्यार्थियों ने घाट तक जाने वाले मार्ग और होचर पुल का भी सौंदर्यीकरण किया तथा रंगोली बनाकर आकर्षक दृश्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का निर्देशन एनसीसी प्रभारी अखण्ड नारायण मिश्र, अमर दत्ता एवं दुष्यंत सिंह ने किया। विद्यालय के सहयोगी कर्मियों की सहभागिता सराहनीय रही। प्राचार्या किरण यादव ने कहा कि यह अभियान छात्रों में स्वच्छता और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना को सशक्त करेगा। विद्यार्थियों के उत्साह से श्रद्धालु भी प्रभावित हुए।

Related posts

प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ अशोक मुंडा ने ज्वाइन किया क्युरेस्टा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स

admin

जल की समस्या वैश्विक समस्या है, सभी मिलकर करें समाधान : मिथिलेश ठाकुर

admin

नाइजर से अपहृत गिरिडीह के पाँचों मजदूर सुरक्षित घर लौटे

admin

Leave a Comment