नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : काँके स्थित नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या किरण यादव ने लौहपुरुष पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की।
कक्षा अष्टम की शुबोश्री ने पटेल के जीवन पर भाषण दिया, जबकि अनम रिज़वान ने देशभक्ति कविता प्रस्तुत की। शिक्षिका घटागिरी ने पटेल के योगदान पर प्रकाश डाला और नेहा ने बच्चों को राष्ट्र निर्माण की शपथ दिलाई। समीर मिश्रा द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में ह्यूमन मैप ऑफ इंडिया और ह्यूमन चेन का निर्माण कर एकता का संदेश दिया गया। प्राचार्या ने बच्चों को सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
