नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल के स्कूल सोशल रेस्पांसिबिलिटी (SSR) क्लब के विद्यार्थियों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए रांची के पहाड़ी मंदिर और रेलवे स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों के बीच गरम कपड़े और खाद्य सामग्री का वितरण किया। वरिष्ठ शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों ने रिक्शाचालकों, दिहाड़ी मजदूरों, ठेलेवालों, कुलियों, गरीब महिलाओं और बच्चों को कंबल, शॉल, स्वेटर, वस्त्र और भोजन उपलब्ध कराया। सामग्री पाकर लोगों ने बच्चों को दिल से आशीर्वाद दिया।
विद्यालय की प्राचार्या किरण यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में मानवीय मूल्यों का विकास करते हैं और समाज को यह संदेश देते हैं कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं।
