नितीश_मिश्र
राँची (खबर_आजतक): नीरजा सहाय डीएवी में वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों के आगामी भविष्य के लिए करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जानी मानी कंपनी सेक्रेटरी जैस्मीन ज्योति आल इंडिया रैंक 4 ने ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र – छात्राओं को संबोधित किया। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य वाणिज्य के छात्र – छात्राओं को भविष्य के रोज़गार संभावनाओं के प्रति जागरूक करना था। इस सत्र में छात्र – छात्राओं ने सी ए, सी एस, सी एम ए, बी कॉम, बी बी ए सहित अन्य कोर्सेस के विषय में विशेष जानकारी प्रदान की।

मौके पर विद्यालय के वाणिज्य विभाग के शिक्षक ‐ शिक्षिकाएँ तथा दीप्तांशु प्रियदर्शी, प्रियंका गुप्ता, श्वेता सिन्हा एवं निशा मल्होत्रा की उपस्थिति दर्ज की गई।