झारखण्ड राँची शिक्षा

नीरजा सहाय डीएवी में दो दिवसीय शिक्षक संवर्द्धन कार्यशाला का शुभारंभ


राँची : नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के तत्वावधान में दो दिवसीय कौशल संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। “एथिक्स एंड इंटेग्रिटी” विषय पर आधारित इस कार्यशाला का सफल संचालन रिसोर्स पर्सन राखी मिश्रा एवं सुषमा कुमारी द्वारा किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने भाग लेकर अपने पेशेवर विकास को सशक्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या किरण यादव एवं रिसोर्स पर्संस द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ज्ञान रूपी ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या किरण यादव ने कहा कि वर्तमान समय में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ-साथ शिक्षकों का अपने दायित्वों को समझना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, ताकि बच्चों पर अनावश्यक दबाव न पड़े और शिक्षा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़े।

Related posts

बोकारो विधानसभा के सैकड़ों युवा विभिन्न पार्टियों को छोड़ भाजपा में शामिल हुए

admin

सीसीएल में Just Transition in Indian Coal Sector ‐ Way Forward पर पैनल चर्चा का आयोजन

admin

काँके व ओरमांझी में आजसू की तैयारी बैठक

admin

Leave a Comment