झारखण्ड राँची

नीरजा सहाय में मादक पदार्थों के प्रति जागरूकता अभियान

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): नीरजा सहाय स्कूल के छात्र कानूनी साक्षरता क्लब ने “नशीले पदार्थों के खतरे को रोकने के लिए कदम” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम नालसा की डॉन-ड्रग जागरूकता एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शन नशा मुक्त भारत योजना पहल के तहत आयोजित हुआ, जिसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों ने संचालित किया।

कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक स्कूल के कंप्यूटर लैब में चला। कार्यक्रम कामुख्य उद्देश्य छात्रों में नशीली दवाओं के दुरूपयोग के खतरों और परिणामों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, रोकथाम व शिक्षा के महत्व को रेखांकित करना तथा प्रतिभागियों को सुरक्षित और स्वस्थ समुदाय निर्माण में उनकी भूमिका के प्रति संवेदनशील बनाना था।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली, जिसमें नशा मुक्त वातावरण बनाने, रोकथाम व शिक्षा में योगदान देने और नशे से प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति रखने की प्रतिबद्धता जताई गई।

अंत में, प्राचार्या किरण यादव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने अतिथि वक्ताओं को उनके बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए, SLLC सदस्यों को सफल आयोजन के लिए तथा सभी प्रतिभागियों को सक्रिय सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।

Related posts

लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोल कैपिटल का तृतीय पदस्थापना समारोह संपन्न

admin

ख्रीस्त राजा पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा

admin

नीरजा सहाय डीएवी में हार्टफुलनेस कार्यक्रम सम्पन्न

admin

Leave a Comment