झारखण्ड राँची

नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड सोशल कौंसिल ने अनाथ बच्चों को भोजन कराया : नमन भारतीय

रांची (ख़बर आजतक) : रविवार को निवारणपुर डोरंडा स्थित आदिम जाति सेवा मंडल “राजेन्द्र आश्रम” में NHSC संस्था के सदस्यों ने कार्यक्रम की शुरुआत साईं बाबा की आरती से हुई। जिसमें मुख्य अथिति गुरु कुमार आनंद रंजन जी के द्वारा साईं आरती की गई और आरव सिंह जी का प्रथम जन्मदिन बनाया गया और अनाथ बच्चों को भोजन खिलाया गया और उनके साथ बच्चों के बीच कपड़ा के वितरण किया गया।इस दौरान अनाथ बच्चों को संस्था की ओर से भोजन कराकर गोरावानिवत महसूस किया गया।अनाथ बच्चों के साथ संस्थान के सदस्य।

इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य अथिति गुरु कुमार आनन्द रंजन जी, संस्था के डायरेक्टर सिद्धार्थ जी,अर्णव, अर्पण, अभिषेक सिंह, राजेश सिंह, मनीष सिंह, मुक्ति पाठक, पवन वर्मा, रविश रोशन, मंगल सिंह, विशाल, नमन भारतीय, अलोक सिन्हा का मुख्य रूप से योगदान रहा।

यह जानकारी मिडिया प्रभारी नमन भारतीय ने दी।

Related posts

उत्सव के रूप में मनाया गया दिल्ली पब्लिक स्कूल का 38वां स्थापना दिवस

admin

बोकारो :विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ डीईओ ने की बैठक

admin

लिट्टी चोखा दुकान बना दर्शकों का आकर्षण का केंद्र

admin

Leave a Comment