झारखण्ड राँची

नेहरू युवा केंद्र, राँची व एल्युमनी एसोसिएशन मारवाड़ी कॉलेज ने किया पौधरोपण

राँची (ख़बर आजतक): नेहरू युवा केन्द्र, राँची ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) द्वारा एल्युमनी एसोसिएशन मारवाड़ी कॉलेज, विवेकानंद युथक्वेक फाउंडेशन के सहयोग से कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के साथ एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम किया गया जिसमें लगभग 50 पौधे लगाए गए।

इस कार्यक्रम मे अतिथि समाजसेवी दीपक सिंह, एल्युमनी एसोसिएशन मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष गौरव मित्तल, कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार रहे, साथ ही कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के बच्चें ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

वहीं कार्यक्रम के सभी लोगो ने पौधा का संरक्षण के लिए शपथ लिए, साथ ही युवाओ को बताया गया कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधा को लगाना और बचाना कितना जरूरी हैं।

इस कार्यक्रम में श्रवण कुमार, पुरुषोत्तम, आशिफ, रोहित कुमार मौजूद थे।

Related posts

प्राकृतिक महापर्व सरहुल प्राकृतिक पूजक आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व है : फूलचंद तिर्की

admin

ऐतिहासिक रातुगढ़ किला पहुँची कल्पना सोरेन, राजकुमारी बड़मनी माधुरी मंजरी और काँग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव ने किया भव्य स्वागत

admin

कावेरी रेस्टोरेंट्स एंड कैटरिंग में पारंपरिक क्रिसमस केक मिक्सिंग सेरेमनी आयोजित

admin

Leave a Comment