★जीसीपीए कॉलेज बेहतर टीम वर्क के साथ आगे बढ़ रही है – प्राचार्य एम के कॉलेज
अरविंद अग्रवाल,छत्तरपुर
छत्तरपुर : (ख़बर आजतक) पलामू जिले के चर्चित गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज, सड़मा, छतरपुर में मजदूर किसान कॉलेज पांकी के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने नैक मूल्यांकन के दृष्टिकोण से एमयू कर भ्रमण किया। इस दौरान उक्त कॉलेज के लोगों ने गुलाबचंद कॉलेज के सभी कर्मचारियों के साथ स्मार्ट क्लास रूम में एक औपचारिक विचार गोष्टी का भी आयोजन किया गया।
विचार गोष्टी कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के संस्थापक और पूर्व सचिव सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. राजकिशोर लाल ने किया।
इस विचार गोष्टी एवं एमयू में पांकी कॉलेज से आये प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार राम, आई क्यू एस सी कॉर्डिनेटर प्रो. राजीव रंजन , नैक समन्यवक डॉ. राजेश्वर कुमार, प्रो. राजकमल, प्रो. बंशीधर समेत काफी संख्या में प्रोफेसर गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज, छत्तरपुर में उपस्थित हुए। जीसीपीए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. जितेंद्र कुमार, नैक समन्वयक प्रो राजकिशोर लाल, आई क्यू एस सी कोऑर्डिनेटर प्रो अखिलेश कुमार सिंह से मिल कर नैक मूल्यांकन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर एक दूसरे के साथ साझा की।
विचार गोष्ठी के दौरान संबोधित करते हुए एम के कॉलेज के कर्मचारियों ने जीसीपीए कॉलेज को नैक से अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिए बधाई दिया एवं कॉलेज कैम्पस में साफ सफाई, ग्रीन एरिया को हरा भरा व्यवस्थित देख कर उन्होंने छतरपुर कॉलेज परिवार को खूब की सराहना किया।
वहीं एम के कॉलेज डंडार पांकी के प्रभारी प्राचार्य ने भी कॉलेज के कर्मचारियों के बीच आपसी समन्वय एवं साफ सुंदर कैंपस की खूब सराहा। दोनों कॉलेजो के बीच आपसी सहयोग एवं शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एमओयू किया गया ।
मौके पर गुलाबचंद अग्रवाल छत्तरपुर कॉलेज के प्रो सुनीता कुजूर, प्रो राजमोहन, प्रो रोहित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, योगेंद्र विश्वकर्मा, अरविंद कुमार, पंचम कुमार, रानी कुमारी, सफल कुमार, सतेंद्र कुमार, संध्या देवी, चंदा कुमारी, मनोज पासवान, बालमुकुंद पाठक,सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।