झारखण्ड धनबाद

नैगम सामाजिक दायित्व दामोदर घाटी निगम के द्वारा मेढा ग्राम में वृक्षारोपण एवम स्वास्थ्य जांच की गई

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

मैथन/मेढा (खबर आजतक):-दामोदर घाटी निगम मैथन के द्वारा मेढ़ा ग्राम के उत्क्रमित मध्यविद्यालय के प्रांगण मे आम, नींबू एवं लीची के पौधे लगाए गए एवं विद्यालय के बच्चों एवं आंगनबाड़ी के सेविका एवं सहायिका के मध्य 170 आम, नींबू, लीची, सागबान इत्यादि के पौधे वितरित किए गए |वही निरसा विधानसभा विधायक श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता के द्वारा वृक्षारोपण किया गया साथ ही विधायक ने स्कूली बच्चों एवं विद्यालय के शिक्षक मंडली तथा नैगम सामाजिक दायित्व दामोदर घाटी निगम के प्रबंधक डॉ कौशलेन्द्र कुमार के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया और डीवीसी द्वारा क्षेत्र मे किए जाने वाले सीएसआर के कार्यक्रमों की सराहना की |

साथ- साथ सीएसआर के तहत विद्यालय मे चल रहे सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं रक्त वर्गीकरण जांच की जायजा लेते हुए मेडिकल टीम को धन्यबाद एवं उनके द्वारा दिए जाने वाली सेवा की सराहना करते हुए कहा की डीवीसी के सीएसआर द्वारा क्षेत्र मे काफी कुछ किया जाता रहता है! विद्यालय के बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने एवं खूब उच्च पद प्राप्त करके घर-परिवार एवं देश सेवा मे लगे रहने का आशीर्वाद दिया |

Related posts

विजय रविदास एवं रंभा कुमारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ ग्रहण की सदस्यता

admin

सेल के अधिकारी से छीनतई करने वाले का उद्भेदन करने पर पुलिस टीम को बीएसएल ने किया सम्मानित   

admin

धनबाद उपायुक्त ने बीसीसीएल, ईसीएल,एमपीएल, हर्ल टाटा, डीवीसी के पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक

admin

Leave a Comment