झारखण्ड राँची

नौशाद आलम से मिला झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन का शिष्टमंडल, सअनि से पुअनि में हुई पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति पर दी बधाई

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह के आदेशानुसार में प्रांतीय टीम में महामंत्री महताब आलम, क्षेत्रीय मंत्री रविंद्र कुमार विशेष आमंत्रित सदस्य मो कमल एवं इश्तियाक पुलिस उप- महानिरीक्षक (कार्मिक) नौशाद आलम से मिले और पुलिस अवर निरीक्षक में जिसकी प्रोन्नति हुई है। उसकी पूरी प्रक्रिया करने के बाद जिसमें सहायक अवर निरीक्षक से पुअनि में प्रोन्नति मे योग्य पाए गए है, उक्त पुलिस पदाधिकारियों का पुअनि में प्रोन्नति का सूची निकाल दिया गया जिसमें 1179 पुअनि में प्रोन्नति मिली है। सभी चुनाव ड्यूटी में काम करेंगे।

इस दौरान महाताब आलम ने बताया कि 1179 पुअनि में प्रोन्नति मिली है, अब चुनाव ड्यूटी में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहेगी।

इस सराहनीय पहल के लिए डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम को एसोसिएशन ने बधाई दिया है और आभार व्यक्त करता है।

Related posts

बीएसएल ब्लास्ट फर्नेस में हॉट मेटल उत्पादन का नया रिकॉर्ड, 5764 टन का ऐतिहासिक आंकड़ा

admin

जावेद मंसूरी के आने से काँग्रेस पार्टी मजबूत होगी : अजयनाथ शाहदेव

admin

मात्र 4 लाख मे घर ले आइये मारुती की धाँसू माइलेज वाली कार….

admin

Leave a Comment