झारखण्ड बोकारो

न्यूज़ 11 के पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद के पिता का इलाज के दौरान निधन,लोगों ने जताया शोक

डिजिटल डेस्क

बोकारो : बोकारो के न्यूज़ 11 के पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद के पिता सरयू प्रसाद (80) का इलाज के दौरान बीजीएच में सोमवार की शाम निधन हो गया। वर बीते 26 दिसंबर से अस्थमा की शिकायत होने पर इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सेक्टर बारह में रहनेवाले पत्रकार के पिता बीएसएल सेवानिवृत्त कर्मी थे। निधन की सूचना मिलते ही बीजीएच में संतप्त स्वजनों को ढाढ़स बांधने लोग जुटने लगे। शोक व्यक्त करनेवालों में बीके पांडेय, संजीव ओझा, सुनील तिवारी, राजेश सिंह देव, दिव्य खरे, राममूर्ति प्रसाद, संजीव कुमार, विजय सिंह, नीरज सिंह, नितेश वर्मा, कैलाश गोस्वामी, चूमन कुमार, दीपू कुमार आदि मौजूद थे.

Related posts

जितने भी जनप्रतिनिधि रहे उन्होंने गोमिया विधानसभा को लूटने का काम किया है : चितरंजन

admin

JBKSS के संगठन अमरेश कुमार महतो उर्फ अमर लाल के नेतृत्व में हुआ था मजबूत

admin

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक जब्त हुए सवा करोड़ रुपये के अवैध सामान और नकदी

admin

Leave a Comment