झारखण्ड बोकारो

न्यूज़ 11 के पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद के पिता का इलाज के दौरान निधन,लोगों ने जताया शोक

डिजिटल डेस्क

बोकारो : बोकारो के न्यूज़ 11 के पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद के पिता सरयू प्रसाद (80) का इलाज के दौरान बीजीएच में सोमवार की शाम निधन हो गया। वर बीते 26 दिसंबर से अस्थमा की शिकायत होने पर इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सेक्टर बारह में रहनेवाले पत्रकार के पिता बीएसएल सेवानिवृत्त कर्मी थे। निधन की सूचना मिलते ही बीजीएच में संतप्त स्वजनों को ढाढ़स बांधने लोग जुटने लगे। शोक व्यक्त करनेवालों में बीके पांडेय, संजीव ओझा, सुनील तिवारी, राजेश सिंह देव, दिव्य खरे, राममूर्ति प्रसाद, संजीव कुमार, विजय सिंह, नीरज सिंह, नितेश वर्मा, कैलाश गोस्वामी, चूमन कुमार, दीपू कुमार आदि मौजूद थे.

Related posts

आदमी जितना दूसरों की सहायता करता है उतना ही ईश्वर उसकी मदद के लिए खड़े रहते हैं : श्याम जैन

admin

लव जिहाद : तबाह होने बच गई एक नाबालिग बेटी की जिंदगी, जानिए क्या है मामला

admin

हुल क्रांतिकारियों का बलिदान नही भूलेगा हिंदुस्तान: डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ल

admin

Leave a Comment