कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

पंचायत विकास सूचकांक पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंचायत विकास सूचकांक का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन। कार्यशाला का शुरूआत एसपीएम आदित्य रंजन पंचायती राज विभाग, अभिषेक कुमार, डीपीएम बोकारो, प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, बीडीओ अनिल कुमार ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उन्होंने कहा कि गांवों के समग्र विकास के लिए योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाना जरूरी है।पंचायत विकास सूचकांक पीडीआई में गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका ग्राम, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन पंचायत एवं महिला हितैषी पंचायत को संकेतक जैसी बिंदुओं पर विशेष फोक्स करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि गांवों का सही दिशा में विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से विकासात्मक रैकिंग तैयार करने के लिए बिंदुओं पर विशेष फोक्स करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि गांवों का सही दिशा में विकास सुनिश्चित किया जा सके। कार्यशाला में पंचायत विकास सूचकांक के आधार पर ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी तैयार करने पर विस्तार से चर्चा की गई इसके साथ में ही पंचायत विकास सूचकांक के आधार पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के चयन प्रक्रिया के लिए विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। ।इस मौके मुखिया हारू रजवार, अमरेश कुमार महतो, राजेन्द्र प्रसाद महतो, सरिता देवी, चन्द्रशेखर हेम्ब्रम, सुमित्रा देवी, गीता देवी, बबिता देवी, विजय जायसवाल, ममता देवी पंचायत सेवक हरेंद्र कुमार, राजकिशोर मिश्रा, भक्तु तुरी, राजेन्द्र कुमार, कुसुम कुमारी, गीता कुमारी, रेखा कुमारी, जेई, कम्प्यूटर आपरेटर आदि थे।


कसमार के नये बीडीओ से मिला मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल

फोटो – बीडीओ का स्वागत करते मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल।

कसमार : कसमार प्रखंड मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल पोंडा मुखिया हारू रजवार के नेतृत्व में शुक्रवार को कसमार प्रखंड ने नव पदस्थापित बीडीओ अनिल कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को गुलदस्ता देकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान एक-एक कर सभी मुखिया ने परिचय दिया। इसके बाद पंचायत से संबंधित योजना मनरेगा, 15 वें वित्त, पीएम आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं पर चर्चा की गयी। मुखिया संघ ने बीडीओ से सहयोग की अपेक्षा की तो बीडीओ ने भी मुखियों से सहयोग की अपेक्षा जतायी। बीडीओ ने मुखिया व पंचायत सचिव व रोजगार सेवक के साथ मिलकर योजनाओं गति देने का कहा। इस दौरान मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल नव पदस्थापित सीओ सुरेश कुमार सिन्हा से भी मिला और गुलदस्ता देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। आमलोगों से जूड़े कार्यों को ससमय पुर्ण कराने का आग्रह किया। दाखिल-खारिज, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र, जाति, आय, आवासीय‌ प्रमाण पत्र, आपदा राहत की योजनाओं को ससमय लोगों उपलब्ध कराने आदि बातों पर चर्चा हुई। इस दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष हारू रजवार, अमरेश कुमार महतो, चंद्रशेखर नायक, राजेन्द्र महतो, चंद्रशेखर हेंब्रम, सुमित्रा देवी, बबीता देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, गीता देवी आदि मौजूद थे।

Related posts

Vedanta ESL Steel trumps competition & wins Gold Medal for Best Safety Practices at the prestigious 5th CII National EHS Circle Competition

admin

बोकारो : चंदनकीयारी भूमिहार समाज ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर जताया विरोध

admin

विधानसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा बोकारो मॉल परिसर में रॉक बैंड शो का आयोजन

admin

Leave a Comment