झारखण्ड धनबाद

पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति के लिए

अनुशंसित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की हुई जांच

धनबाद (ख़बर आजतक): पंचायत राज पदाधिकारी कार्यालय में आज पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति के लिए जिले के लिए अनुशंसित कुल 79 अभ्यर्थियों का शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों की जांच की गई। वहीं 10 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।इस संबंध में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री कमलाकांत गुप्ता ने बताया कि उप निदेशक, पंचायती राज विभाग झारखण्ड, रांची के निर्देशानुसार पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति हेतु धनबाद जिले के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक एवं अन्य मूल प्रमाण पत्रों की जांच 22 मई 2023 के पूर्व किया जाना है। अनुशंसित अभ्यर्थियों को 24 मई 2023 को रांची में माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रमाण पत्रों की जांच के लिए कुल 5 जांच दल का गठन किया गया था। अनुशंसित अभ्यर्थियों ने संबंधित जांच दल के समक्ष उपस्थित होकर अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया।प्रमाण पत्रों के जांच के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री कमलाकांत गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री अंशु कुमार पाण्डेय सहित जांच दल के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी मौजूद थे।

Related posts

कसमार : राम का गुणगान नहीं गाता हो का जीवन अनर्थ : अंजलि गोस्वामी

admin

अमर बाउरी ने बोला राज्य सरकार पर चौतरफा हमला, कहा – “नगर निकाय चुनाव नहीं करने के पीछे सरकार की मंशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना”

admin

बीएसएल के सतर्कता विभाग ने दिया क्षमता-निर्माण प्रशिक्षण

admin

Leave a Comment