झारखण्ड राँची

पंजाबी हिन्दू बिरादरी महिला मंच ने विशेष अमृतवाणी पाठ का किया आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पंजाबी हिन्दू बिरादरी महिला मंच ने सोमवार को पंजाबी भवन में विशेष अमृतवाणी पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपास्थित महिलाओं ने राम भजन सहित कई अन्य भजन का पाठ किया। ये जानकारी देते हुए मंच की महासचिव बबिता खन्ना ने बताया कि इस अवसर पर लगभग चालीस महिलाओं ने पंजाबी भवन में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई।

इस अवसर पर अध्यक्ष ज्योति चावला, विजया अजमानी, डॉली भाटिया, सुमन मिनोचा, दर्शना अजमानी, शशि कुजारा, अनिता सखूजा, रेखा सोबती, कपूर, रोमिला कपूर, प्रिया कपूर, सीमा उग्गल, मीनू मेहरा, वीणा मक्कर आदि महिलाओं ने सुमधुर भजन कीर्तन किया। इसके बाद बिरादरी सदस्यों ने लाला लाजपत राय चौक पर दीप प्रज्ज्वलित करके दीपावली मनाई।

वहीं लाला लाजपत राय चौक को विशेष रुप से रंग-बिरंगी बत्तियों से सजाया गया है।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुधीर उग्गल, राजेश मेहरा, विनोद माकन, चरणजीत मुंजाल, अरुण चावला, राजेश खन्ना, रवि पराशर, अजय सखूजा, दीपक खोसला आदि मौजूद थे।

Related posts

नगर निकाय कर्मियों की मांगें पूरी कर उनकी सुध ले सरकार, कर्मियों की मांगें जायज़: अरविंद

admin

बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से झारखण्ड सरकार द्वारा लिया गया फैसला स्वागत योग्य : आलोक दूबे

admin

जनता दरबार में उपायुक्त ने समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश_

admin

Leave a Comment