झारखण्ड राँची

पंजाबी हिन्दू बिरादरी महिला मंच ने विशेष अमृतवाणी पाठ का किया आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पंजाबी हिन्दू बिरादरी महिला मंच ने सोमवार को पंजाबी भवन में विशेष अमृतवाणी पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपास्थित महिलाओं ने राम भजन सहित कई अन्य भजन का पाठ किया। ये जानकारी देते हुए मंच की महासचिव बबिता खन्ना ने बताया कि इस अवसर पर लगभग चालीस महिलाओं ने पंजाबी भवन में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई।

इस अवसर पर अध्यक्ष ज्योति चावला, विजया अजमानी, डॉली भाटिया, सुमन मिनोचा, दर्शना अजमानी, शशि कुजारा, अनिता सखूजा, रेखा सोबती, कपूर, रोमिला कपूर, प्रिया कपूर, सीमा उग्गल, मीनू मेहरा, वीणा मक्कर आदि महिलाओं ने सुमधुर भजन कीर्तन किया। इसके बाद बिरादरी सदस्यों ने लाला लाजपत राय चौक पर दीप प्रज्ज्वलित करके दीपावली मनाई।

वहीं लाला लाजपत राय चौक को विशेष रुप से रंग-बिरंगी बत्तियों से सजाया गया है।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुधीर उग्गल, राजेश मेहरा, विनोद माकन, चरणजीत मुंजाल, अरुण चावला, राजेश खन्ना, रवि पराशर, अजय सखूजा, दीपक खोसला आदि मौजूद थे।

Related posts

खेल हमें अपनी प्रतिभा एवम् अनुशासन प्रदर्शन करने का अवसर देता है: फॉदर अरुण

admin

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे के साथ शपथ ग्रहण का आयोजन

admin

मध्य विद्यालय एगारकुंड में अभिभावक शिक्षक की बैठक में मतदान के दिन सपरिवार उपस्थित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बातें कहीं

admin

Leave a Comment