झारखण्ड राँची राजनीति

पंडरा कृषि बाजार की स्थिति नारकीय, सभी अधिकारी अपने आप में हैं मस्त : संजय माहूरी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश माहूरी ने कहा कि कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा के दोनों यार्ड में पिछले आठ वर्षों से साफ सफाई एवं मरम्मत का कार्य नहीं होने से यार्ड की हालत नारकीय हो गई है। इस दौरान अध्यक्ष संजय माहूरी ने बताया कि दोनों यार्ड में रोड एवं बाउंड्री की टूटा हुआ है। पिछ्ले कई वर्षों से चेंबर सचिव को इस ओर ध्यान दिलाया परन्तु कोई काम नहीं कराया गया। प्रति वर्ष लगभग ₹3 करोड़ किराया मद में आता है। पिछले आठ वर्षों में किसी प्रकार का साफ सफाई, और न हीं रख रखाव का कोई काम कराया गया है।

वहीं संजय माहूरी ने कहा कि पंडरा बाजार समिति की सड़क ऐसी है कि आए दिन विभिन्न तरह की दुर्घटना हो सकती है। पंडरा बाजार समिति परिसर में कुल 15 चापानल है परंतु सभी चापानल दर्शन योग्य है इसकी उपयोगिता नगन्य है। विभिन्न स्थानों पर कूड़े – कचड़े के अंबार लगे रहते हैं जिसका उठाव कभी नहीं होता है। साथ ही परिसर में विषाक्त प्रदूषण का प्रवाह होता है। इसका ख्याल किसी को नहीं है सभी अपने आप में मस्त हैं।

Related posts

डीपीएस में यूनिवर्सिटी फेयर आयोजित

admin

आसनसोल मंडल ने गांधी जयंती पर बड़े उत्साह के साथ स्वच्छ भारत मिशन मनाया

admin

डोमिसाइल के शहीदों को दे सम्मान झारखण्ड सरकार

admin

Leave a Comment