झारखण्ड धार्मिक बोकारो

पंडित रंजीत कांत पाठक जी के द्वारा ज्योतिष उपचार केंद्र की ओर से सेक्टर 4 एफ में हनुमान जी का मूर्ति स्थापित किया गया

रिपोर्ट : निर्मल महाराज


बोकारो (ख़बर आजतक): पंडित रंजीत कांत पाठक जी के द्वारा ज्योतिष उपचार केंद्र की ओर से सेक्टर 4 एफ अपना बाजार पर पीपल पेड़ से सटे ही पीपल पेड़ के साथ ही हनुमान जी का जब मूर्ति का स्थापना किया गया चूंकि मंगल और शनि दोनों का बहुत अच्छा संबंध है मंगल मन हनुमान और शनि मन शनि जहां शनि की पूजा होगी वह मंगल की पूजा करना चाहिए मंगल में हनुमान जी तो शनि और मंगल की जहां पूजा होगी वहां किसी भी तरह का समस्या नहीं हो सकता है , जैसा समस्या है

संकट कटे मिटे सब पीड़ा जो सुमिरे हनुमत बल बीरा याद कीजिए आपको फायदा मिलेगा और इसी के लिए यह स्पेशल मूर्ति जयपुर से मंगाया है और जयपुर से लाकर विधिवत स्थापना किया गया इसमें बोकारो के दर्जनों डॉक्टर के साथ साथ करीब हजारों भक्त गण शामिल थे , सबको खीर का भोग महाप्रसाद के रूप में खिलाया गया , पंडित रंजनीकांत पाठक का कहना है की मै सभी से आग्रह करता हूं कि हनुमान जी हमारे सभी भक्तजनों को सफलता प्रदान करे सबको सुख प्रदान करे और बोकारो निवासी को पूरा सहायता करे ,उन्होंने कहा की पूरा भारत माता का जय हो और सनातन धर्म की जय हो।

Related posts

डिपार्टमेंट ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज द्वारा वेबीनार का आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कुलपति ने दी शुभकामना

admin

राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने राँची में सड़क और बोरिंग कार्यों का किया शिलान्यास

admin

यह बजट विकसीत भारत का बजट : कमलेश सिंह

admin

Leave a Comment