Uncategorized

पढ़ाई में एकाग्रता के लिए आनंदयुक्त वातावरण आवश्यक : डॉ. गंगवार

डीपीएस बोकारो में पिकनिक के साथ विद्यार्थियों ने मनाईं नए साल की खुशियाँ

बोकारो (ख़बर आजतक) : ‘पढ़ाई में अच्छा करने के लिए मानसिक शांति, सुकून और शारीरिक स्फूर्ति भी जरूरी है। तभी एकाग्रता आती है। तनावमुक्त माहौल में ही बच्चे एकाग्र होकर पढ़ सकते हैं और बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उनका गीत-संगीत और विभिन्न मनोरंजक स्पर्धाओं से जुड़ाव आवश्यक है।’ ये बातें डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने कहीं। शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित बच्चों के वार्षिक पिकनिक सह मिलन समारोह को वह संबोधित कर रहे थे। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप आनंदयुक्त वातावरण में पठन-पाठन की चर्चा करते हुए उन्होंने इसके लिए विद्यार्थियों का गीत-संगीत व विभिन्न मनोरंजक स्पर्धाओं से जुड़ाव आवश्यक बताया।

साथ ही, नए साल में नई ऊर्जा व नए जोश के साथ नए कीर्तिमान स्थापित किए जाने की प्रेरणा दी। पिकनिक सह मिलन समारोह की अंतिम कड़ी में शनिवार को कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थियों ने प्राइमरी इकाई में मस्ती की। इसके पूर्व अलग-अलग कड़ियों में प्री-नर्सरी से लेकर अन्य सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजन किए गए। इस दौरान बच्चों ने गीत-संगीत और खेल-कूद के साथ विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया। गीतों पर थिरकते और झूमते-नाचते नन्हें विद्यार्थियों की धमा-चौकड़ी अपने-आप में आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने खूब उथम मचाई। कोई क्रिकेट खेल रहा था, तो कोई पकड़म-पकड़ाई, कोई रेसिंग, कोई बैडमिंटन तो कोई फुटबॉल। वहीं, मिक्की माउस जंपिंग झूले का भी उन्होंने जमकर आनंद लिया। स्माइली इमोजी और कार्टून कैरेक्टर वाला सेल्फी प्वाइंट भी लुभावना रहा। बच्चों की मस्ती में विद्यालय के शिक्षकों ने भी उनका साथ दिया। उनके साथ फोटो खिंचाई, सेल्फी ली और साथ नाच-गाकर उनका मनोबल बढ़ाया। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने बच्चों के साथ केक काटे। बच्चों ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया तथा उन्हें कार्ड व पुष्पगुच्छ भेंट किए। पिकनिक में बच्चे अपनी पसंद की पोशाक पहनकर आए थे और उनका उत्साह चरम पर रहा। इस दौरान पूरा विद्यालय मैदान रंग-बिरंगे पताकों वाले सुंदर तंबूओं की साज-सज्जा से आकर्षक बना था और विद्यालय परिसर बाल-कोलाहल से गूंजता रहा।

Related posts

सरहूल महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय, शहर को पाँच जोन में बाँटा गया

admin

ईएसएल ने विश्व जल दिवस 2025 पर जल संरक्षण अभियान चला समुदायों को सशक्त बनाया

admin

चिन्मय विद्यालय बोकारो की शिवांगी राज वर्मा क्लेट में सफल

admin

Leave a Comment