झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पढ़ाई रुचिकर बनाने के लिए शिक्षकों ने सीखे कला-समावेशित अध्यापन के गुर

नई शिक्षा नीति के तहत डीपीएस बोकारो में सीबीएसई का क्षमता-निर्माण कार्यक्रम आयोजित

बोकारो (ख़बर आजतक): नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पठन-पाठन को प्रभावी एवं बच्चों के लिए अधिक रुचिकर बनाने के उद्देश्य से लगातार कई अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नवाचार आधारित व कला समावेशित रुचिकर अध्यापन कौशल विकसित करने को लेकर शनिवार को डीपीएस बोकारो में एकदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के पटना सीओई (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बोकारो सहित धनबाद, हजारीबाग, रांची और अन्य निकटवर्ती जिलों से कुल 118 शिक्षक शामिल हुए। आर्ट इंटीग्रेशन विषयक इस कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल, रांची के प्राचार्य डॉ. रवि प्रकाश तिवारी एवं नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल, कांके (रांची) की वरिष्ठ शिक्षिका तनुश्री ने अध्यापन में कला का समावेश करने की विभिन्न विधियां बताईं। साथ ही, इससे संबंधित योजनाबद्ध अध्यापन पर बल दिया।

चार विभिन्न सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान चित्रांकन, गीत-संगीत, पेपर-क्राफ्ट, नृत्य आदि के माध्यम से विषयों से संबंधित तथ्य बच्चों को समझाने के गुर सिखाए। किस प्रकार कला-एकीकृत पाठ्य-सामग्री तैयार की जाय और कैसे बच्चों को संबंधित विषयों को समझने में आसानी हो, इसकी विस्तृत जानकारी दी। प्रतिभागी शिक्षकों ने इससे संबंधित विभिन्न व्यावहारिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंग्रेजी, गणित, हिन्दी, विज्ञान सहित विभिन्न विषयों के शिक्षकों ने कागज से तैयार अपनी कलाकृतियों और विषय-वस्तु समझाने में उनकी भूमिका का प्रदर्शन भी किया। डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने प्रभावी अध्यापन तथा बेहतर परिणाम की दिशा में इस प्रकार के आयोजन को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कक्षा में बच्चों के लिए पढ़ाई मजेदार व रुचिकर बनाने तथा शिक्षकों में इसके लिए नई सूझ-बूझ विकसित करने में कला का समावेश आवश्यक है। उन्होंने इस दिशा में डीपीएस बोकारो की ओर से इसी प्रकार सकारात्मक प्रयास आगे भी जारी रखने की कटिबद्धता व्यक्त की।

Related posts

Kalakriti- The Terracotta Workshop unfolds creativity at DPS Bokaro

admin

बोकारो स्टील प्लांट द्वारा मिशन लाइफ: अपशिष्ट प्रबंधन और ग्रीन हाउस गैस शमन पर जागरूकता अभियान

admin

बोकारो में दिन दहाड़े ज्वेलरी दुकान पर गोलीबारी कर फरार हुए अपराधी

admin

Leave a Comment