बोकारो (ख़बर आजतक): पेटरवार के पत्रकार राकेश शर्मा के साथ हुए मारपीट की घटना के बाद बोकारो जिले के पत्रकारो मे काफी रोष हैँ. वरिष्ठ पत्रकार दीपक वर्मा ने घोर निंदा करते हुए कहा की इस घटना ने पत्रकार समाज को नीचे गिराने का काम किया है अगर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं तो मंगलवार से नयामोड़ स्थित बिरसा चौक पर हम आमरण अनशन पर बैठेंगे. जिसकी सूचना हम वरीय अधिकारियों को सोमवार को दे देंगे. बता दे की बीते रात बार बालाओं के साथ नाबालिग बच्चों के नाचने व अश्लीलता परोसने की खबर दिखाने पर आयोजन कर्ता 2-3 मोटरसाइकिल मे 10-12 की संख्या मे घर के पास बैठे पत्रकार राकेश शर्मा को कॉलर पकड़कर मारा पीटा बल्कि सरेआम गोली मारकर जान से मारने की धमकी भी दी।