झारखण्ड राँची

परमजीत कौर को ग्लोबल प्राइड इंडिया पुरस्कार से किया गया सम्मानित


राँची : कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड की निदेशक सह प्राचार्या परमजीत कौर को प्रतिष्ठित ग्लोबल प्राइड इंडिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया। होटल रमाडा में आयोजित समारोह में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने उन्हें यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्रदान किया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए परमजीत कौर को इस पुरस्कार के लिए चुना गया।
वे पिछले 35 वर्षों से सीबीएसई एवं राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अहम दायित्व निभा रही हैं। सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर, इनोवेशन एंबेसेडर, मास्टर ट्रेनर तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के क्रियान्वयन में उनकी सक्रिय भूमिका रही है। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान शिक्षा के प्रति समर्पित सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है।

Related posts

गोमिया अंचल कार्यालय के रवैये से परेशान लोगो ने लगाई गुहार…

admin

मनरेगा कर्मियों के बीच पहुँचीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, माँगों पर जल्द निर्णय का आश्वासन

admin

बोकारो में पीएलएफआई उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगे दो गाड़ियों में लगाई आग

admin

Leave a Comment