झारखण्ड राँची राजनीति

परमवीर अल्बर्ट एक्का की जयंती पर शासन-प्रशासन की उपेक्षा दुखद: संजय सेठ

नितीश मिश्रा


रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड के गौरव और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद अल्बर्ट एक्का की जयंती पर उन्हें भुला दिया जाना अत्यंत दुखद है। यह बात संजय सेठ ने अल्बर्ट एक्का की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में माँ भारती के इस वीर सपूत ने अप्रतिम शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया, जिस पर पूरा देश गर्व करता है।


संजय सेठ ने कहा कि ऐसे शूरवीरों की गौरवगाथा सदैव युवाओं को देशसेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि झारखंड के गौरव को उनकी जयंती पर शासन और प्रशासन हर वर्ष भुला देता है। करोड़ों रुपये विज्ञापनों पर खर्च होते हैं, लेकिन अपने नायकों के सम्मान में एक पुष्प तक अर्पित नहीं किया जाता, जो पीड़ादायक है। इस अवसर पर महानगर भाजपाध्यक्ष वरुण साहू, जितेंद्र वर्मा, राजू सिंह, संजीव चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

ड्राइविंग करते समय कभी न करें मोबाइल का प्रयोग: प्रो विजय सिंह

admin

स्वांग उत्तरी के मुखिया ने उप मुखिया को पंचायत भवन में प्रवेश पर लगाया रोक

admin

दुमका में विपक्षियों पर जमकर बरसे पीएम मोदी कहा नक्सलवाद की आड़ में सबसे ज्यादा आदिवासी परिवार जला है

admin

Leave a Comment