बोकारो : गुरुवार को मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आज परियोजना निष्पादन की सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखने और साझा करने के उद्देश्य से दो दिवसीय LEO कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला में सेल (SAIL) की विभिन्न इकाइयों—डीएसपी, आईएसपी, बीएसपी, आरएसपी, कॉर्पोरेट कार्यालय और बीएसएल—से कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री सी. आर. मिश्रा, तथा अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) श्री अनीष सेनगुप्ता सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में संकाय के रूप में आईएसपी के पूर्व अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) श्री एके दासगुप्ता ने अपने व्यापक अनुभव साझा किए, जिससे प्रतिभागियों को परियोजना निष्पादन की व्यवहारिक चुनौतियों और उनके समाधान पर मूल्यवान अंतर्दृष्टि मिली।
स्वागत एवं उद्घाटन संबोधन
मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) श्री मनीष जलोटा ने मुख्य अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की रूपरेखा और उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी। अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) श्री अनीष सेनगुप्ता ने इस कार्यशाला को अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि सेल में बड़े पैमाने पर आधुनिकीकरण का कार्य प्रस्तावित है, और ऐसे में यह कार्यशाला संगठन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री सी. आर. मिश्रा ने कार्यशाला को व्यावहारिक दृष्टिकोण से उपयोगी बताया, जबकि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी ने समसामयिक विषय पर इस तरह के आयोजन के लिए ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों से अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रंगानी ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को कराधान मामलों, डीपीएमएस और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समन्वयन श्री राजेश कुमार, उप महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास), द्वारा किया गया।