झारखण्ड पेटरवार बोकारो

परिषद के सदस्य राधा रमण साहू ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

पेटरवार प्लस टू उच्च विद्यालय में कदाचार मुक्त परीक्षा चल रही — राधा रमण

पेटरवार : पेटरवार झारखंड अधिविद्ध परिषद रांची की ओर से पेटरवार के प्लस टू उच्च विद्यालय में चल रहे मैट्रिक परीक्षा का निरीक्षण सोमवार को परिषद के सदस्य राधा रमण साहू ने किया। सोमवार को परीक्षा केंद्र में कुल 570 विद्यार्थियों में से 567 विधार्थी ही उपस्थित हो पाए। परीक्षा के दौरान झारखंड अधिविद्ध परिषद के सदस्य राधा रमण साहू ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार में कदाचार मुक्त परीक्षा चल रही है। उन्होंने विद्यालय के कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। उसके पश्चात उन्होंने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के कमरे में पहुंचे और परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को देख कर कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण चल रहा है और संतुष्ट भी हुऐ। उन्होंने ने विद्यालय में लगाए गए सी सी टी वी का भी जायजा लिया और परीक्षा दे रहे विधार्थियों की गतिविधि का जायजा लिया। प्लस टू उच्च विद्यालय में चल रहे परीक्षा का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि यहां परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हो रही है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि विद्यालय में कमरे की कमी है इसके लिए शिक्षा विभाग, सरकार और परिषद से बात की जाएगी ।

Related posts

थ्री लेयर सिक्योरिटी में रखी हैं EVM, जानें काउंटिंग के लिए चुनाव आयोग ने की हैं क्या तैयारियां?

admin

एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

admin

बोकारो : बेस्ट इम्प्लाई ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment