कसमार झारखण्ड बोकारो

पर्यावरण मित्र पुरस्कार वितरण समारोह के लिए बैठक आयोजित

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): 31 जनवरी 2024 को 15वें ‘पं. गौरी शंकर ओझा पर्यावरण-मित्र पुरस्कार वितरण समारोह’ का भव्य आयोजन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में किए जाने का निर्णय प्रधान कार्यालय में संस्था की आयोजित बैठक में आज सर्व सम्मति से लिया गया । ज्ञात हो कि यह झारखंड राज्य स्तरीय पुरस्कार संस्था के संस्थापक ब्रम्हलीन पर्यावरण-मित्र पं. गौरी शंकर ओझा जी की पुण्य स्मृति में हर वर्ष ऐसे व्यक्तियों या संस्थाओं को दिया जाता है जिनका राज्य में पर्यावरण संरक्षण हेतु विशेष योगदान होता है । संस्था द्वारा पुरस्कार पाने के योग्य पर्यावरण संरक्षकों का उनके किए गए कार्यों सहित विवरण इकठ्ठा किया जारहा है । इस वर्ष भी इस कार्यक्रम में राज्य भर से कई पर्यावरणविद, राजनेता तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहेंगे तथा राज्य की पर्यावरणीय स्थितियों पर अपना विचार रखेंगे और इनके निराकरण का मार्ग भी सुझाएंगे ।
आज की बैठक में पिछले माह आयोजित दो दिवसीय ‘गरगा बचाओ संकल्प यात्रा’ की भी समीक्षा की गई तथा निर्णय लिया गया कि गरगा नदी को प्रदूषण और अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु एक बार पुनः जिले के उपायुक्त, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष, मुख्य सचिव, राज्य के मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा ।

बैठक में संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष रघुबर प्रसाद, महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, सलाहकार विष्णु शंकर मिश्र, अखिलेश ओझा, गौरी शंकर सिंह, शैलेंद्र तिवारी, लतित प्रसाद, अर्जुन पांडेय, मनीष पांडेय, शिव शंकर चौधरी सहित कई पर्यावरण रक्षक उपस्थित थे

Related posts

झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सुप्रियो भट्टाचार्य के आरोप बेबुनियाद और तथ्यों से परे : के.रवि कुमार

admin

बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त से मिला शिष्टमंडल, सौंपा ज्ञापन

admin

मुख्यमंत्री से झारखंड खीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था संघ एवं झारखण्ड अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर समन्वय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने किया मुलाकात

admin

Leave a Comment