पलामू (ख़बर आजतक): पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला में चल रहे जय भारत सत्याग्रह को लेकर 19 अप्रैल 2023 बुधवार को दूसरी कड़ी में पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस भवन मैदान से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भीषण गर्मी में केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हॉस्पिटल चौक छह मुहान चौक होते हुए समाहरणालय तक पदयात्रा करके समाहरणालय का घेराव किया।
कांग्रेसी जनों ने केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध जमकर नारा लगाया। नाराबाजी करते हुए भड़ास निकाला। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष राजेश चौरसिया ने किया
इस मौके पर पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ाई होगी हम सब कांग्रेसी एवं देश की जनता सविधान बचाने के लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। आने वाला समय चुनौतियों से भरा होगा 2024 की चुनाव निर्णायक है यह देश की दूसरी आजादी की लड़ाई होगी । लोकतंत्र बचाने और तानाशाही समाप्त करने की यह लड़ाई है केंद्र की अलोकतांत्रिक सरकार को आने वाले समय में उखाड़ फेंकने का संकल्प है कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को हर घर में जाकर बताने का काम करेंगे एवं जागरूक करेंगे हम लड़ेंगे और जीतेंगे। इस देश में पहली बार देश की सरकार षड्यंत्र के तहत देश की विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया है । जन जन के नेता हम सभी के नेता आदरणीय राहुल गांधी जी देश के लोगों के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की पदयात्रा किया उसके बाद जब संसद में देश के प्रधानमंत्री के सवाल किया गया कि अडानी के कंपनी में 20 हजार करोड़ किसका है। देश के प्रधानमंत्री ने राहुल जी को सदस्यता को षड्यंत्र के तहत समाप्त करवा दिया ।
देश के लोग मोदी सरकार के तानाशाही रवैया को देख रही है । सबक सिखाने का कार्य करेगी। मोदी सरकार सैनिकों की शहादत पर वोट मांगने का काम किया । पहले की सरकार में सैनिकों की शहादत होती थी तो संबंधित मंत्री इस्तीफा देते थे लेकिन आज विपरीत हो रहा है अब समय आ चुका है देश के लोगों को यूपीए सरकार एवं मोदी सरकार के कार्यों का मूल्यांकन करने का । मोदी सरकार भ्रष्टाचार, बेरोजगार को रोजगार देने के लिए महंगाई को कम करने के लिए किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार में आई। लेकिन मोदी सरकार इन सभी मुद्दों पर विफल साबित हुई मोदी सरकार सिर्फ अपने पूंजी पति मित्र अदानी और अंबानी के लिए काम कर रही है और आम जनों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की काम कर रहे हैं। आने वाला 2024 कांग्रेस का होगा और इस देश के प्रधानमंत्री के रूप में आदरणीय राहुल गांधी जी स्थापित होंगे और इस देश फिर कुछ गुलदस्ते की तरह सजेगा जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अजय साहू ने किया
मौके पर प्रमुख रूप से 20 सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायण तिवारी जिला उपाध्यक्ष विनोद तिवारी संतोष चौबे तालकेश्वर पासवान ईश्वरी प्रसाद सिंह रूद्र शुक्ला भिकारी राम कामेश्वर तिवारी जितेंद्र कमलापुरी सत्येंद्र सिंह सुरेश पाठक सुधीर चौबे शंकर पांडे सिद्धनाथ प्रसाद गुप्ता सोनू खान रिजवान खान अरविंद अग्रवाल महासचिव देवांश शुक्ला मुकेश सिंह साकेत सिंह हर्ष सहानी सतीश शुक्ला गिरजा राम अमरीश पांडे परीक्षित दुबे रामचंद्र दीक्षित अशोक सिंह भूमिती नारायण पाठक प्रदीप राम अशोक पासवान अनिल कुमार सिंह महेंद्र नाथ दुबे सुनीता श्रीवास्तव शैलेश मेहता रिजवी आलम एजाज अहमद खान प्रखंड अध्यक्ष मीर खुर्शीद आलम सुनील दुबे अभय पांडे गुप्तेश्वर पांडे गोपाल प्रसाद सिंह प्रमोद यादव सिराजुद्दीन अंसारी सुरेंद्र शुक्ला विष्णु देव यादव रविंद्र शुक्ला परवेज आलम मोहम्मद आलम सायरा बानो उर्मिला कुमार सरिता देवी चांदो देवी सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे