झारखण्ड पलामू

पलामू के पूर्व पत्रकार मनोहर समेत उनके दर्जनों समर्थकों ने झामूमों का थामा दामन

झामुमों जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने पत्रकार मनोहर समेत सभी लोगों को माला पहनाकर पार्टी में किया स्वागत

झारखंड की माटी की पार्टी में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, हेमंत सोरेन ने पत्रकार हित की बात सदा की है : मनोहर

मेदिनीनगर (खबर आजतक): पलामू झामुमो जिला कार्यालय में झामुमो अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा के समक्ष पलामू के पत्रकार मनोहर कुमार चंद्रवंशी ने अपने दर्जनों साथियों के साथ झामुमो का दामन थामा, जिसमें उनके मीडिया संस्थान से जुड़े कुछ पत्रकार व छायाकर भी शामिल हैं।पूर्व में भी झामुमो की सरकार ने पत्रकारों के हितों में कई फैसले लिए हैं। सरकार ने पत्रकारों के लिए 5 लाख का बीमा भी लागू किया था लेकिन रघुबर सरकार के आते ही पत्रकारों के बीमा को बंद कर दिया गया था। साथ ही आज भाजपा द्वारा लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, जिससे प्रेस जगत के लोगों में भाजपा के खिलाफ गुस्सा है और पत्रकारों का झुकाव झामुमो की तरफ बढ़ा है। सबों को शामिल कराते हुए राजेंद्र सिन्हा ने कहा ” झामुमो समाज के सभी लोगों के हितों का ख्याल रखती है, आज मनोहर चंद्रवंशी जैसे पत्रकार के शामिल होने से झामुमो पलामू को और मजबूती मिली है। बीते दिन ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू के किसानों को मेधा डेयरी प्लांट के रूप में सौगात दी है, झारखंड सरकार धान की तरह वन उत्पादों पर एम. एस. पी देगी। साथ ही पशुधन में वृद्धि हो और पलामू राज्य का बड़ा दुग्ध उत्पादक राज्य बने इसके लिए हेमंत सरकार पशुधन पर नब्बे प्रतिशत तक अनुदान दे रही है, साथ ही दूध पर तीन रुपया प्रोत्साहन राशि भी देगी। अब भाजपा का खाता भी मुश्किल से ही झारखंड में खुलेगा। पत्रकार मनोहर ने कहा “आज झारखंड के माटी की पार्टी में शामिल होने का सौभाग्य मिला इसके लिए झामुमो का धन्यवाद। झामुमो आंदोलनकारियों की पार्टी है, झारखंड के आम अवाम के दुख दर्द को समझती है, साथ ही कलम का इज्जत भी करती है। इस कार्यक्रम में सचिव सन्नू सिद्धिकी, उपाध्यक्ष राकेश सिन्हा, संगठन सचिव अनुराग सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी शुक्ला, सचिव आशुतोष विनायक, नगर सचिव छोटू त्रिपाठी मौजूद थे, साथ ही शामिल होने वालों में सूरज विश्वकर्मा, पंकज मेहता, धनंजय राम, रूपेश प्रसाद, रवि कुमार, मनीष कुमार, दिवाकर कुमार, आकाश कुमार, विक्की कुमार, मनीष कुमार, जीतू कुमार, रोहित कुमार, अनूप कुमार, विजय पासवान, ऋतिक कुमार, संदीप कच्छप, रजत वर्मा, उज्ज्वल पासवान, विकास गुप्ता, बिट्टू कुमार, श्रवण कुमार सहित दर्जनों लोग थे।

Related posts

पेटरवार भाजपा कार्यालय में दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई

admin

सांसद खीरू ने राज्यसभा में उठाया सीसीएल द्वारा 3070 एकड़ भूमि रैयतों का वापस करने का मुद्दा

admin

धनबाद उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरसा में स्ट्रांग रूम सह डिस्पैच सेंटर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया

admin

Leave a Comment