अपराध झारखण्ड धनबाद पलामू

पलामू के रामगढ़ थाना अंतर्गत अनिष्का मोबाइल स्टोर से अवैध विदेशी शराब जप्त, विक्रेता गिरफ्तार

पलामू (ख़बर आजतक) : रामगढ़ थाना प्रभारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को बताया की वरीय पदाधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध तरीके से शराब बेचने वालो के विरुद्ध छापामारी तेज गति से की जा रही है ! इसी अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि रामगढ़ थाना अंतर्गत नवाडीह (गोरे) बाजार में अनिष्का मोबाइल स्टोर में रोज अवैध रूप से विदेशी शराब बेची जाती हैं और दुकान में ही सेवन करवाया जाता है जिससे वहा के आमजन का जीवन त्रस्त हैं; इसी संदर्भ में रामगढ़ थाना प्रभारी निलेश कुमार के द्वारा शाम समय 6 बजे के करीब नवाडीह बाजार स्थित सुधीर कुमार की दुकान में छापामारी की गई ; वहीं छापामारी के दौरान दुकान से किंगफिशर बीयर 8 पीस, गॉडफादर बीयर 9 पीस, स्टीलिंग रिजर्व 180ml 9 पीस, स्टीलिंग रिजर्व 375ml 6 पीस, रॉयल स्टेग 180ml 9 पीस, रॉयल स्टेग 375ml 1पीस बरामद की गई ! जप्त शराब को दो गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया ! साथ ही इस अवैध कारोबार के अभियुक्त सुधीर कुमार उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया !वही इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी सह पुलिस अवर निरीक्षक निलेश कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक विजय मंडल के साथ-साथ सुनील यादव, अशोक कुमार पासवान, शशि कुमार शामिल थे !

Related posts

हमारा दायित्व डाक विभाग की अच्छी स्कीम व गुणवता को आमजनों तक सहजता से उपलब्ध कराना ताकि आमजनों का भरोसा डाक विभाग की ओर बढ़े: राकेश कुमार

admin

एमजीएम स्कूल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स, पदक विजेता खिलाड़ी सम्मानित

admin

खनन विभाग ने आर्या फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड में छापामारी किया

admin

Leave a Comment