अपराध झारखण्ड पलामू

पलामू : दहेज लोभियों ने दहेज के लिए कर दिया नवविवाहिता की हत्या

रिपोर्ट: दीपक कुमार

हैदरनगर (ख़बर आजतक) पलामू जिले के हैदारनगर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता की हत्या का संगीन मामला सामने आया है. पलामू जिला अंतर्गत हैदरनगर थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव में नवविवाहिता अनिता देवी (20वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतिका के पिता ननदेव मेहता जो पलामू जिला के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुन्द्री ग्राम के निवासी हैं, उन्होंने अपनी बेटी अनिता की हत्या का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगाया है।

मृतिका के पिता ननदेव मेहता ने हैदरनगर थाना में दर्ज प्राथमिकी (कांड संख्या 60/2024) में बताया है कि उन्होंने पिछले साल 5 मई 2023 को अपनी बेटी अनिता की शादी लोहरपुरा गांव के नन्दलाला मेहता के पुत्र उमेश मेहता के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार धूमधाम से की थी. शादी के समय उन्होंने दहेज में मोटरसाइकिल और नगद धनराशि भी दी थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा 2 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की जा रही थी. जिसे लेकर उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाता था।ननदेव मेहता का आरोप है कि सोमवार को उनकी बेटी को जहर देकर मार दिया गया और देर रात बिना सूचना दिए उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया. ससुरालवालों ने केवल यह जानकारी दी कि अनिता ने जहर खा लिया और उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले पर थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि मृतिका के पिता की शिकायत पर हैदरनगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

बोकारो : समृद्ध झारखंड में हेमंत सरकार ने झारखंडियों को गरीब बना दिया : अमित शाह

admin

एचईसी के प्रभारी सीएमडी से मिले संजय सेठ व विनय जयसवाल

admin

लोकसभा प्रत्याशी सुनैना किन्नर पहुंची गांधी सेवा सदन व कोर्ट परिसर

admin

Leave a Comment