अपराध झारखण्ड पलामू

पलामू : दहेज लोभियों ने दहेज के लिए कर दिया नवविवाहिता की हत्या

रिपोर्ट: दीपक कुमार

हैदरनगर (ख़बर आजतक) पलामू जिले के हैदारनगर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता की हत्या का संगीन मामला सामने आया है. पलामू जिला अंतर्गत हैदरनगर थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव में नवविवाहिता अनिता देवी (20वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतिका के पिता ननदेव मेहता जो पलामू जिला के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुन्द्री ग्राम के निवासी हैं, उन्होंने अपनी बेटी अनिता की हत्या का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगाया है।

मृतिका के पिता ननदेव मेहता ने हैदरनगर थाना में दर्ज प्राथमिकी (कांड संख्या 60/2024) में बताया है कि उन्होंने पिछले साल 5 मई 2023 को अपनी बेटी अनिता की शादी लोहरपुरा गांव के नन्दलाला मेहता के पुत्र उमेश मेहता के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार धूमधाम से की थी. शादी के समय उन्होंने दहेज में मोटरसाइकिल और नगद धनराशि भी दी थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा 2 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की जा रही थी. जिसे लेकर उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाता था।ननदेव मेहता का आरोप है कि सोमवार को उनकी बेटी को जहर देकर मार दिया गया और देर रात बिना सूचना दिए उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया. ससुरालवालों ने केवल यह जानकारी दी कि अनिता ने जहर खा लिया और उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले पर थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि मृतिका के पिता की शिकायत पर हैदरनगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सदर अस्पताल में जन्म लेनी वाली चार बेटियों का उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने किया स्वागत

admin

स्कूटर के इंश्योरेंस पर हो रहा था बाबा सम्राट बस का परिचालन, डीसी ने दिए जांच के आदेश

admin

बोकारो : सी. बी. एस ई. (पूर्वी क्षेत्रीय) हैंडबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश से पहुँचने लगी है टीम

admin

Leave a Comment