अपराध झारखण्ड पलामू

पलामू : पत्थर से कुचलकर अज्ञात व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट : अरविंद अग्रवाल

पलामू (ख़बर आजतक) : जिले में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव जंगल से बरामद किया गया है. शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है. घटना स्थल पर काला रंग का बड़ा प्लास्टिक भी मिला है। घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनादग मोड़ के समीप बघवा जंगल की है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह कुछ लोगों ने छत्तरपुर थाना क्षेत्र दिनादग मोड़ स्थित बघवा जंगल में एक शव पड़ा देखा. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पास में पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त बड़ा प्लास्टिक और पत्थर भी जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है.

छत्तरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है. उन्होंने आसपास के लोगों से पहचान भी करवाया लेकिन नहीं हो पाया है। पुलिस का मानना ​​है कि जिस तरह से हत्या की गई है, उससे लगता है कि किसी बात को लेकर अचानक हत्या कर दी गई होगी, क्योंकि आसपास में किसी तरह का कोई समान बरामद नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

Related posts

बोकारो : दिनदहाड़े घर में घुसकर अकेली महिला से चेन छिनतई की कोशिश

admin

एमजीएम स्कूल के खिलाड़ियों ने राज्य जूडो में जीते 13 पदक

admin

डोरंडा कॉलेज के विभिन्न मामलों को लेकर एन.एस.यू.आई ने आरयू कुलपति का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment