झारखण्ड पलामू राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

पलामू पहुँचे चिराग, एनडीए प्रत्याशियों के लिए माँगा वोट

नितीश मिश्र, राँची

राँची/पलामू(खबर_आजतक): लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान रविवार को झारखण्ड के पलामू पहुँचे। पलामू के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया एवं एनडीए प्रत्याशियों के जीत के लिए जनता से वोट की अपील की। चिराग पासवान आज झामुमो काँग्रेस की हेमन्त सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार कहा। वर्तमान सरकार पर पूरी तरह से हमला करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह सरकार जनता के मुद्दों पर पूरी तरह से फेल रही है। राज्य में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा बदहाल स्थिति में है और इसकी जिम्मेवार वर्तमान सरकार है।

वहीं चिराग पासवान ने कहा कि पेपर लीक और भ्रष्टाचार पर इस सरकार ने रिकॉर्ड कायम किया है। हेमन्त सरकार ने सिर्फ जनता को लूटने का काम किया है। इस दौरान जनता से अपील करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि इस राज्य का विकास केवल डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी ने इस राज्य का निर्माण किया था और अब हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस राज्य का विकास होगा। घुसपैठ को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि विदेशी घुसपैठ राज्य के लिए गंभीर खतरा है इसे हर हाल में रोकना होगा।

मोदी सरकार में मंत्री चिराग पासवान आज पलामू के भवनाथपुर मे भाजपा के प्रत्याशी भानू प्रताप शाही, हुसैनाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कमलेश सिंह एवं विश्रामपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामचन्द्र चन्द्रवंशी के लिए सभाएँ कर वोट माँगा।

चिराग 11 को चतरा में करेंगे रोड शो

राँची: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान 11 नवंबर को अपने पार्टी प्रत्याशी जनार्दन पासवान के पक्ष में रोड शो करेंगे। इस दौरान हंटरगंज से चतरा तक रोड शो कर जनरदान पासवान चतरा की जनता से जनार्दन पासवान को जिताने की अपील करेंगे।

चतरा विधानसभा लोजपा रामविलास एनडीए गठबंधन के तहत मिली है। पार्टी इस सीट को जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार पार्टी के पड़ोसी राज्य बिहार के सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में पूरे राज्य के कार्यकर्ता चतरा में लगातार जनसम्पर्क के माध्यम से जीत सुनिश्चित करने में लगे हैँ ।

Related posts

बोकारो : दमदार भारतीय वॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक जयदीप को झारखंड का सर्वोच्च खेल सम्मान

admin

सरला बिरला में डायरेक्टर जनरल गोपाल पाठक ने किया ध्‍वजारोहण

admin

बोकारो : अमल दास को किया गया सम्मनित

admin

Leave a Comment