फलहारी बाबा साकेत बिहारी दास की उपस्थिति में यज्ञ के भव्य आयोजन को लेकर हुई चर्चा, जारी रहेगा बैठकों का दौर
छतरपुर (खबर आजतक) : यज्ञ के आयोजन से समाज मे आती है समृद्धि, नष्ट होती है आसुरी शक्तियां- ये बातें छतरपुर में मशहूर फलहारी संत साकेत बिहारी दास जी ने कही साकेत जी ठाकुरबाड़ी में श्री राम महायज्ञ नवाहपरायन की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। वहीं इस मौके पर प्रतिष्ठित व्यवसाई मनोज जायसवाल ने कहा कि छतरपुर में ऐसे पवित्र आयोजन की जरूरत भी है ताकि वातावरण स्वच्छ बन सके। अशोक सिंह ने भी यज्ञ के आयोजन पर बल दिया, वहीं अनिल सिंह ने मौजूदा छतरपुर की सामाजिक स्थिति के मद्देनजर यज्ञ के आयोजन को आवश्यक बताया। अरविन्द गुप्ता ने कहा कि यज्ञ होने से इलाके से नकारात्मकता दूर होगी खुशहाली आएगी। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि आगामी कुछ महीनों बाद शरद ऋतु में यज्ञ का आयोजन कराया जाएगा। बताया गया कि यज्ञ के भव्य आयोजन हेतु अभी बैठकों का दौर चलेगा, स्थानीय सभी आम और ख़ास लोगों की सहमति और सहयोग से यज्ञ का भव्य आयोजन कराया जाएगा। इस मौके पर बैठक में मुख्य रूप से मनोज जायसवाल, बैजनाथ सिंह, रामनरेश सिंह, अरविन्द गुप्ता चुनमुन, अशोक सिंह, अनिल सिंह, सुनिल प्रसाद, मन्देया मंदिर के पुजारी पहाड़ी बाबा, अनिल गुप्ता, सुनील प्रसाद, रामप्रसाद शर्मा, पंचम कुमार, ठाकुरबाड़ी मंदिर के पुजारी आशीष पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे।