झारखण्ड पलामू राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

पलामू में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खूब गरजे,
भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के पक्ष में मांगें वोट

अरविन्द अग्रवाल, पलामू

पलामू (ख़बर आजतक) : देश के गृहमंत्री अमित शाह ने पलामू जिले के छत्तरपुर पहुंचें.इस दौरान वे विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के पक्ष में संकल्प सभा को संबोधित किया।

आपको बता दें कि दिल्ली से आए एसपीजी की टीम ने उनके सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी इंतजाम किया गया था। वही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हेलीपैड छत्तरपुर के सड़मा स्थित गुलाबचंद अग्रवाल कॉलेज के मैदान में लैंड हुआ। उसके बाद सड़क मार्ग से छतरपुर हाई स्कूल के मैदान में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें। जहां हजारों कार्यकर्ताओं को करीब 35 मिनट संबोधन किया है.

बता दें कि छतरपुर से भारतीय जनता पार्टी की इस विधानसभा में प्रत्याशी पुष्पा देवी को प्रचंड बहुमत से जीता कर विधानसभा भेजें.जिसको लेकर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए अमित शाह यहां पलामू आए हैं. उन्होंने पुष्पा देवी के पक्ष में पार्टी के लिए वोट मांगे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया.

यहां उन्होंने एक तरफ राहुल गांधी पर निशाना साधा. वहीं दूसरी तरफ अल्पसंख्यक आरक्षण पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा है कि जब तक भारतीय जनता पार्टी है तब तक माइनॉरिटी को आरक्षण नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को खत्म नहीं कर सकती है.

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने माइनॉरिटी को 10 प्रतिशत आरक्षण देने में सहयोग करने की बात कही है. लेकिन वह राहुल बाबा और कांग्रेस को बोलना चाहते हैं कि जब तक भाजपा है तब तक वह माइनॉरिटी को आरक्षण नहीं देने देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी धारा 370 को वापस लाने की बात करते हैं. लेकिन वे कहना चाहते हैं कि भाजपा के रहते राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को खत्म नहीं कर सकती है.

Related posts

बड़ी बहन अंजनी सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बाँधा रक्षासूत्र

admin

सरला बिरला में 9वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन योग आत्मा को परमात्मा के साथ जोड़ने की क्रिया: डॉ प्रदीप वर्मा

admin

जायज मांगों पर गंभीरता दिखा कर उनके मांगो को पुरा कर आंदोलन को समाप्त कराये : विजय नायक / रवि पीटर

admin

Leave a Comment