झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

पलामू में बेकाबू बस और टेंपो में भीषण टक्कर, एक की मौत,आधा दर्जन व्यक्ति घायल।

रिपोर्ट : अरविंद अग्रवाल

पलामू (ख़बर आजतक) : लेसलीगंज थाना क्षेत्र में सड़क मार्ग पर कुंदरी गांव के समीप जीपीएस बस और टेंपो की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि टेंपो पर सवार आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की बताया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार बहुत ज्यादा थी जहां एक टेंपू को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टेम्पू पर सवार एक व्यक्ति को अपने चपेट में ले लिया और घसीटते कुछ दूर ले गया जिससे व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई। वही घटना के बाद गुसाए ग्रामीणों ने बस को आग के हवाले कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने में जुट गई है।

Related posts

पथ परिवहन निगम के गठन के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए: चैंबर

admin

कार्यस्थल पर मानव संसाधन सम्बंधता – “संवाद से प्रगति” कार्यक्रम का आयोजन

admin

माण्डर में डायवर्सन बहने से दर्जनों गाँव का टूटा संपर्क

admin

Leave a Comment