झारखण्ड दुर्घटना पलामू

पलामू में वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती 

पलाम (ख़बर आजतक): छतरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे रोड पर वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की मसीहानी गांव निवासी विनोद उरांव उर्म करीब (30) वर्ष और राजेंद्र उरांव लूना वाइफ से साप्ताहिक बाजार कर देर रात अपने घर जा रहा था. जब वह नेशनल हाईवे रोड पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विनोद उरांव की मौत घटनास्थल पर हो गया। जबकि उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेदिनीनगर अस्पताल भेज दिया है।

दुर्घटना के सूचना मिलते हैं छतरपुर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा मौके पर स्थानीय लोगों ने छत्तरपुर बाजार के सराईडीह रोड और नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है। छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि हादसा हुआ है मृतक और घायल व्यक्ति दोनों नशे की हालत में थे मामले में छानबीन की जा रही है दोषी वाहन को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम रखा है

Related posts

पथ परिवहन निगम के गठन के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए: चैंबर

admin

सीएमपीडीआई में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, सीएमडी ने किया संविधान की प्रस्तावना का वाचन

admin

“आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार ” कार्यक्रम का आरंभ कल, तैयारी पूरी

admin

Leave a Comment