अपराध झारखण्ड पलामू

पलामू: संदिग्ध अवस्था में स्कूल के बरामदे से पारा शिक्षक का शव झूलता हुआ मिला, जांच में जुटी पुलिस

पलामू (अरविन्द अग्रवाल) : जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में एक पारा शिक्षक की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गई है. शिक्षक का शव स्कूल के बरामदे से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि शिक्षक रात में स्कूल में ही सोते थे। लोगों ने सुबह जब देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक का मृत पाए जाने पर कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं.वहीं परिवार के लोग अभी इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है.थाना क्षेत्र की घटना है. मृतक शिक्षक जीतन सिंह छत्तरपुर थाना क्षेत्र के न्यू प्राथमिक विद्यालय तेलाडी के चुरवाही गांव के स्कूल में शिक्षक सचिव के रूप में कार्यरत थे

मामले की जानकारी खबर मिलते ही छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत बताया जा रहा है। वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगी।

Related posts

झारखंड स्टेट युथ बास्केटबॉल 24वां टूर्नामेंट के दूसरे दिन बोकारो टीम का शानदार प्रदर्शन.

admin

बोकारो बंदी उपद्रव: 10 नामजद और 300 अज्ञात पर केस, अब तक 6 एफआईआर दर्ज; मामला राजनीतिक तूल पकड़ता दिखा

admin

अभिजीत राज द्वारा किया गया “Young India ke bol” Season 5 का अनावरण

admin

Leave a Comment