बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो जिला के गोमियां में पहुंचा पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से सुप्रियो दास ने बताया कि सफर का मुख्य उद्देश्य ट्रैवलिंग आफ कलचर ऊपर किताब लिखना है. दास ने बताया कि बंग्ला देश एवं भूटान में जाकर 2024 में फरवरी में उनका सफर खत्म होगा. अभी तक तेराह हजार किलोमीटर सफर तय कर चुके हैं. जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान घूम चुके हैं आगे अभी तैंतीस हजार किलोमीटर की सफर तय करने की बात कही. आगे कहा कि सफर के अनुसार हर जगह मुझे प्यार मिला.रहन सहन अलग रहने के बावजूद हम एक हैं. रात के समय में मंदिर या फिर पेट्रोल पंप में रात बिताते हैं उनका वजन 85 केजी था किंतु अभी सफर के दौरान उनका वजन 25 केजी कम हो गया. घर से दूर है किंतु लक्ष्य पूरा करने का एक जुनून भी है और बुक ऑफ इंडिया में अपना नाम दर्ज करवाना. आज के युवकों के लिए संदेश देते हुए कहा कि साइकिल चलाने से सेहत अच्छी होती है और हर युवक को साइकिल चलाना चाहिए.