Uncategorized

पश्चिम बंगाल से परीक्षा देने आई छात्रा के साथ दुर्व्यवहार, जाँच में जुटी पुलिस

नितीश मिश्र, राँची

राँची (नितीश मिश्र): राजधानी राँची में एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ पश्चिम बंगाल से परीक्षा देने आई एक नाबालिग छात्रा के कमरे में घुसकर बदमाशों ने छेड़खानी की। कपड़े उतरवाए और फोटो खींचकर ब्लैकमेल भी किया। यह घटना राँची के कटहल मोड़ स्थित एक होटल में हुई।

वहीं मामले में छात्रा के पिता ने नगड़ी थाने में मालदा के सुभेंदु मंडल, शान्तनु मंडल, तमिलनाडु के अभिषेक दत्ता, अर्कापराव दत्ता, सोमनाथ शर्मा पर केस किया है। पुलिस जाँच में जुट गई है।

पुलिस में की गई शिकायत में छात्रा के पिता ने बताया है कि घटना से उनकी बेटी काफी डरी- सहमी हुई है। उन्होंने कहा कि जब वह खाना खाकर कमरे में लौटे तो आरोपी फरार हो गए। छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपी कमरा नंबर 104 में ठहरे थे। चारो आरोपी उनके कमरे में जबरन घुस आए। इस दौरान परिचय देते हुए बेटी से दोस्ती की और छेड़खानी कर अश्लील हरकतें की। इसके बाद आरोपियों ने उनकी पुत्री के सारे कपड़े उतरवा दिए और उसे ब्लैकमेल करने लगे। लेकिन, कमरे में उनके (पिता के) पहुँचते ही सभी आरोपी वहाँ से अपने कमरे में चले गए।

Related posts

सरकारी उदासीनता के कारण 90 परिवार को पानी की हो रही किल्ल्त…

admin

एबीवीपी का महापर्व सदस्यता अभियान का शुभारंभ पी.के .राॅय मेमोरियल कॉलेज धनबाद से किया गया

admin

आजसू पार्टी का जमशेदपुर लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन कल, सुदेश महतो होंगे शामिल

admin

Leave a Comment