गोमिया झारखण्ड बोकारो

पांच दिवसीय ब्रह्माकुमारीज राजयोग शिविर हवन और महाप्रसाद वितरण के साथ सम्पन

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : ब्रह्माकुमारीज राजयोग शिविर के अंतिम दिन आरती, हवन और महा प्रसाद वितरण के साथ सम्पन हुआ पांच दिवसीय योग शिविर,गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरूडीह पंचायत स्थित भगत अहरा में पांच दिवसीय बारह ज्योतिर्लिंग मेला एवं ब्रह्माकुमारीज शिविर में ब्रह्माकुमारी सुचिता बहन के अगुवाई में 12 जून से 16 जून तक ब्रह्माकुमारी सीरियल एवं 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन मेला के अंतिम दिन हवन कुंड में लोगो ने अपनी विकारो की आहुति दी. सबो ने ब्रह्माकुमारीज के विचारों को अपने जीवन में अनुसरण करने की शपथ ली.

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गोमिया के यूवा सोशल एक्टिविस्ट अमर सोनी ने महा आरती मे शामिल होकर मंत्र उच्चारण के साथ ब्रह्मकुमारी के विचारों को आगे बढ़ाने की बात कही, साथ ही कहा की ब्रह्मकुमारी के विचार ही इस संसार में शांति ला सकती है।इसलिए सबको इन विचारों से सीख लेने की जरूरत है।


मौके पर बहन कमला देवी,बहन आरती, बहन अंजु, बहन सुनिता, अनिल, अजित, संतोष ब्रह्मदेव, बहन जया,
बहन बसंती, द्वारका रवानी, ललित यादव, ओमप्रकाश शर्मा, रंजीत गुप्ता,मंगल यादव सहित ब्रह्मकुमारी परिवार के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related posts

राज्यपाल से मिले आईएचएम प्राचार्य डॉ भूपेश, दी क्रिसमस व नव वर्ष की शुभकामनाएँ

admin

निगम क्षेत्र में आने वाले नालों को एक साथ जोड़ा जाएगा: संजीव विजयवर्गीय

admin

गणेश महोत्सव पर भगवती जागरण, झूमते रहे श्रदालु

admin

Leave a Comment