झारखण्ड पलामू

पांच लाख के इनामी टॉप माओवादी कमांडर संतु भुइंया और राजेश ठाकुर पलामू पुलिस के सामने करेंगे आत्मसमर्पण

पलामू: जिले के दो टॉप माओवादी कमांडर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले हैं. इसमें बूढ़ापहाड़ इलाके का टॉप माओवादी कमांडर संतु भुइयां और छकरबंधा के इलाके का टॉप माओवादी कमांडर राजेश ठाकुर शामिल हैं. बुधवार को दोनों पलामू पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करेंगे. संतु भुइयां पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरईडीह का रहने वाला है जबकि राजेश ठाकुर पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजहरा का रहने वाला है. संतु भुइयां पर पांच लाख रुपये का इनाम भी है.

दोनों माओवादी कमांडर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से लंबे समय से संपर्क में थे. बुधवार को दोनों पलामू पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं. संतु भुइयां बूढ़ापहाड़ के इलाके में माओवादियों का जोनल कमांडर रहा है. जबकि राजेश ठाकुर झारखंड बिहार शाहाबाद क्षेत्र में माओवादियों का सब जोनल कमांडर रहा है. दोनों के आत्मसमर्पण से माओवादियों को बड़ा झटका लगा है. आत्मसमर्पण से पहले दोनों ने माओवादी संगठन के बारे में पुलिस अधिकारियों को कई अहम जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस कई इलाकों में सर्च अभियान भी चला रही है.

Related posts

जयराम होंगे जेएलकेएम से डुमरी विधानसभा के प्रत्याशी

admin

धनबाद सदर अस्पताल में मनाया “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस”

admin

एनसीक्यूसी 2024 में बोकारो स्टील प्लांट की शानदार सफलता

admin

Leave a Comment