रिपोर्ट : प्रतीक सिंह
धनबाद (ख़बर आजतक) : मोहर्रम में ताजिया निकालने के दौरान बुधवार रात्रिपहर में दो समुदाय के बीच में झड़प हो गई थी जिसको लेकर पत्थरबाजी की गई थी।इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे। मौके पर धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा,धनबाद एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन समेत जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान मौके में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेश सिंह ने पुलिस प्रशासन की मदद से क्षेत्र के लोगों के बीच शांति सौहार्द की अपील की एवं क्षेत्र के घरों में जाकर लोगों को संयम बरतने का आग्रह किया।
घटना में बिरजू समेत अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज करवाया। अमरेश सिंह ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि हमारा धनबाद एक शांतिप्रिय शहर है,धनबाद के इस शांति सौहार्द खूबसूरती को कायम रखें। वर्तमान में स्थिति नियंत्रित है। धनबाद के एसडीएम उदय रजक ने निषेधाज्ञा लागू करते हुए पूरा क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। पांडर पाला के भारत चौक पर पुलिस के साथ-साथ जिले के आला अधिकारी भी कैंप किए हुए हैं।बाकी स्थिति पर पुलिस नजर गड़ाए हुए हैं।शांति और सौहार्द के मद्देनजर गुरुवार संध्या भूली थाना में शांति समिति की बैठक होगी।