झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, हाथ में बाल्टी-डेकची लेकर मुखिया से लगाई गुहार

संबंधित विभाग को कई बार पत्राचार कर जानकारी दिया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ : मुखिया

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड बुंडू पंचायत अंतर्गत भेलवा टांड़ कमार टोला में पानी की समस्या को लेकर दर्जनों महिला पुरुष एवं बच्चों ने हाथ में बाल्टी और डेकची को लेकर विभाग एवं सरकार के खिलाफ नार बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि घर में पानी नहीं रहने के कारण हम लोगों के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

वही गांव की महिलाओं ने बताया कि हम लोगों को काफी दूर से दूसरे के कुआं से पानी लाना पड़ता है। उसे पर भी लोग मना करते हैं। पानी नहीं रहने के कारण खाना बनाने से लेकर नहाने तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया निहारिका सुकृति को अपने गांव में बुलाकर अपनी समस्या को रखा। मुखिया ने बताया कि पेटरवार में जलापूर्ति योजना यहां के ग्रामीणों के विकास बुझाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। संबंधित विभाग को कई बार पत्राचार कर जानकारी दिया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पानी की समस्या के कारण बुआ आवास और प्रधानमंत्री निर्माण कार्य में काफी दिक्कत हो रही है। वही वही ग्रामीणों ने कहा कि अगर पानी की समस्या हर नहीं होती है तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य है। इसके पुरी जिम्मेदारी विभाग की होगी । इस मौके पर गुड़िया देवी, लक्ष्मी देवी, मोनिका देवी,पुतनी देवी, पार्वती देवी,टुपनी देवी, किरण देवी,संजु देवी,बाला देवी,अनतु कुमार सहित काफी संख्या में महिला- पुरुष मौजूद थे।

Related posts

बोकारो : शराब कारोबारी की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार..

admin

दर्दनाक हादसा: 12 लोगों पर चढ़ी झाझा-आसनसोल एक्सप्रेस…

admin

बोकारो की शिक्षा में नया युग : सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स में नहीं कोई विवाद, सभी मिलकर रचेंगे इतिहास : सूरज शर्मा

admin

Leave a Comment