झारखण्ड राँची राजनीति

पारा शिक्षकों के नियमतीकरण संबंधी असम सरकार के फैसले को प्रदेश भाजपा ने सराहा

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा – “नियत और नीति का फर्क

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को असम सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के नियमतीकरण के फैसले की सराहना करते हुए असम सरकार के मुख्यमंत्री और झारखण्ड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंत विश्व शरमा को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

अमर बाउरी ने कहा कि भाजपा सरकार और ईडी ठगबंधन की सरकारों की नीति और नीयत में यही फर्क है। उन्होने कहा कि भाजपा नेतृत्व की सरकार अपनी घोषणाओं को जमीन पर उतारने में विश्वास करती है जबकि काँग्रेस, झामुमो, राजद की सरकार जनता को किसानों को युवाओं को महिलाओं को केवल धोखा देती है।

उन्होने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शरमा के नेतृत्व वाली असम की भाजपा सरकार ने 5 वर्षों से सेवा दे रहे अनुबंधित “समग्र शिक्षा असम” के पारा शिक्षकों को बिना कोई परीक्षा की औपचारिकता किए नियोजित करने का फैसला लिया है और इसके लिए कुल 35,153 पदों का सृजन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर झारखण्ड सरकार अपने वायदे के विपरीत पारा शिक्षकों के साथ सिर्फ “मीटिंग-मीटिंग” खेलने का काम कर रही है।

अमर बाउरी कहा कि झारखण्ड में पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के प्रति सरकार असंवेदनशील है, मकसद सिर्फ कैसे भी इन्हें फिर ठग कर वोट लेना है।

Related posts

हेमंत सरकार के संरक्षण में घुसपैठियें फल फूल रहे हैं : अमर कुमार बाउरी

admin

मेधा डेयरी द्वारा मेधा दही खाओ-इनाम पाओ प्रतियोगिता

admin

सरयू राय को झारखंड में राजनीति करना भुला देंगे: महेश महतो

admin

Leave a Comment