झारखण्ड पलामू बोकारो

पारिवारिक विवाद में पति ने टांगी से की पत्नी की हत्या,पति ने भी जहर खाकर दिया जान

रिपोर्ट: प्रसिद्ध कुमार

हरिहरगंज (खबर आजतक) /पलामू । पीपरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभंडी के टोला धवतर निवासी 34 वर्षीय उपेंद्र राम ने पारिवारिक विवाद में अपने 32 वर्षीय पत्नी सविता देवी को टांगी से काटकर हत्या कर दी। फिर पति ने भी जहर खाकर अपना जान दे दिया।घटना बुधवार देर रात की है। गुरूवार की अहले सुबह ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने पर पीपरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल जपला भेज दी।

इस संबंध में पीपरा थाना प्रभारी विमल कुमार ने सविता देवी की हत्या होने की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों का शव बरामद कर पुलिस गंभीरता से मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उन्होने बताया कि सविता देवी की मौत टांगी से काटने से हुई है। जबकि उपेंद्र राम का मौत जहरीला पदार्थ खाने से प्रतीत होता है। हत्या में प्रयुक्त टांगी या कुल्हाड़ी अभी बरामद नही हो सका है। मृतक के दो पुत्र हैं। इनमें बड़ा लड़का हंसराज 14 वर्ष और छोटा ऋतु राज की उम्र 12 वर्ष हैं। ग्रामीणों की मौजूदगी में मृतक के छोटा पुत्र ऋतु राज ने बताया कि रात को रोटी सब्जी खाकर सभी परिवार सो गए थे। इस दौरान घटना कब हुई इसका पता नहीं चला। बताया कि मां एनएच 139 फोरलेन के बागवानी में मजदूरी का काम करती थी। पिता भी मजदूर थे। किंतु पिता जी किसी से अवैध संबंध होने की बात कह मां से हमेशा झगड़ा किया करते थे। जबकि ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लड़के गुरुवार की अहले सुबह घर से 300 मीटर शौच के लिए खेत की ओर गए तो उपेंद्र राम को दर्द से कराहते खेत में पड़ा देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने उसे घर लाया जहां उसकी मौत हो गई। जबकि मृतक के पत्नी का शव घर के सटे खेत से बरामद हुआ। वहीं घटना की सूचना पर बसपा नेता प्रमोद कुमार रवि, सूरजमल राम, दलपतपुर मुखिया पति राजेंद्र यादव, पिंटू सिंह, शिवकुमार राम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

रोटरी क्लब आफ बोकारो मिडटाउन कपल्स का 11वां स्थापना दिवस मनाया गया

admin

अब सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए जिला प्रशासन मुहैया कराएगी फ्री कोचिंग

admin

पल्स पोलियों कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र में 166 पोलियों बूथ का निर्माण किया गया : डॉ कुंदन राज

admin

Leave a Comment