खेल झारखण्ड धनबाद

पिकल बॉल चैंपियनशिप
में झारखंड टीम का दमदार प्रदर्शन

झारखंड में 4th जोनल पिकलबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन की हुई घोषणा

सुचेता वर्मा व प्रचेता वर्मा ने डबल्स व आयुष कुमार और प्रचेता ने मिक्स डबल्स में जीता रजत पदक

धनबाद (प्रतीक सिंह) : झारखंड पिकल बॉल के उपाध्यक्ष बी सुधीर ने जानकारी दी की नोयडा उत्तर प्रदेश में 14से16जुन तक हुए तीसरी ईस्ट जोन एंव सेन्ट्रल जोन पिकलबाल चैम्पियनशिप में प्रचेता वर्मा और सुचेता वर्मा कि जोडी ने यू 18 कैटेगरी मे झारखंड को सिल्वर मेडल जीताया।जबकि मिक्स डबल मे आयुष कुमार और प्रचेता वर्मा कि जोडी ने सिल्वर मेडल जीता।

जबकि सचिन और रवि कि जोडी सेमीफाइनल मुकाबले में हार कर टुर्नामेंट से बाहर हो गए। टूर्नामेंट में झारखंड के रूपेश कुमार ,प्रभात कुमार, सुमन सिन्हा, प्रखर सिन्हा राजू सिंह विनीत सिंह ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। समापन समारोह के साथ झारखंड को 4th जोनल टूर्नामेंट अगले साल कराने कि जिम्मेदारी सौंपा गया।

Related posts

18 फरवरी को मोराबादी में कुड़मी/कुरमी समाज को आठवी अनुसूची में शामिल करने को लेकर हूँकार महारैली का आयोजन

admin

रांची लोकसभा को रेलवे विकास की 4224 करोड़ की सौगात

admin

सभी इंफोर्समेंट एजेंसी समन्वय के साथ करें कामः व्यय प्रेक्षक

admin

Leave a Comment