खेल गोमिया झारखण्ड बोकारो

पिट्स मॉडर्न स्कूल के छात्र प्रिंस रुद्राश ने खेलगाँव में 25 वें ‘इस्मा स्टेट कराटे चैंपियनशिप’ में शानदार प्रदर्शन किया

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल के कक्षा Vlll के छात्र प्रिंस रुद्राश ने राँची खेलगाँव में आयोजित इस्मा स्टेट कराटे चैंपियनशिप-2024 प्रतियोगिता में कांस्य एवं रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने छात्र प्रिंस रुद्राश को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर शुभकामनाएँ देते हुए उसके कठिन परिश्रम, लगन एवं साहस की सराहना किए। साथ ही, उन्होंने कहा कि कराटे सीखने से मानसिक तनाव को आसानी से दूर कर सकते हैं ।

अभिषेक विश्वास वरिष्ठ प्रबंधक, मैन्युफैक्चरिंग सेंटर आई.ई.एल. (ओरिका) गोमिया एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए कहा कि कराटे से मजबूत भविष्य का निर्माण होता है। विद्यालय के छात्र कराटे के प्रति अविश्वसनीय, दृढ़ता और जुनून दिखाते हुए राँची के खेलगाँव में आयोजित कराटे में उल्लेखनीय सफलता हासिल की । इस प्रतियोगिता में राज्यभर के विद्यार्थियों ने भाग लिया था । विद्यालय के अन्य शिक्षकगण भी छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए ।

Related posts

न्यू डेली मार्केट के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में साँप घुसने से अफरातफरी का माहौल। स्थानीय युवकों ने साँप को जिंदा पकड़ा।

admin

पलामू के छत्तरपुर में सौतेली मां ने 12 साल के बच्चे की ली जान,जांच में जुटी पुलिस

admin

शिवराज सिंह चौहान ने इरफान अंसारी के बयान पर जताई आपत्ति, कहा – “इरफान सिर्फ सीता सोरेन नहीं बल्कि झारखण्ड की बहन बेटी के साथ देश की नारी का भी अपमान”

admin

Leave a Comment