गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पिट्स मॉडर्न स्कूल के पाँच विद्यार्थियों को मिला राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड के जोनल डिस्टिंक्शन में स्वर्ण पदक

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थी कक्षा षष्ट् से दसवीं तक के 18 छात्रों ने राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए उत्कृष्टता का स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पिट्स मॉडल स्कूल के विद्यार्थी कक्षा षष्ट की छात्रा सिद्धि एवं छात्र अभिरूप चक्रवर्ती , कक्षा नवमी की छात्रा आहिलि भट्टाचार्य एवं रिद्धि जायसवाल तथा पिछली कक्षा दसवीं की छात्रा अपर्णा शर्मा राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड में जोनल डिस्टिंक्शन का स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया ।

विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान के प्रति अविश्वसनीय दृढ़ता और जुनून दिखाते हुए राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड में उल्लेखनीय सफलता हासिल की। उल्लेखनीय सफलता हासि उन्होंने अपने साथियों के लिए एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएँ दिए और उन छात्रों के सामूहिक प्रयासों पर भी जोड़ दिए । आईपीएल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने विजेता छात्रों को बधाई दिए और उनके उज्जवल भविष्य कामना की।

Related posts

होटल अशोक तब्दील हो रहा हैं, जिसे बचाना राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नैतिक और राजनीतिक कर्तव्य है : विजय शंकर

Nitesh Verma

पहला  राष्ट्रिय  डॉ. बी आर आंबेडकर सबल्टर्न जर्नलिज्म अवार्ड  2024 दिल्ली में

Nitesh Verma

आक्रोश रैली को असफल करने के लिए जगह-जगह गाड़ियों को रोका गया : भाजपा

Nitesh Verma

Leave a Comment