गोमिया झारखण्ड बोकारो

पिट्स मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य के सेवानिवृत्ति के उपरांत उन्हें भावभीनी विदाई दी गई

निवर्तमान प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय से वर्तमान प्राचार्य बृजमोहन लाल दास को प्राचार्य का कार्य- भार सौंपा

गोमिया ( ख़बर आजतक) ‘ पिट्स मॉडर्न स्कूल में आज सर्वप्रथम छात्रों द्वारा निवर्तमान प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया और प्रार्थना सभा में उनका स्वागत किया गया । साथ ही, बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पिट्स मॉडर्न स्कूल के सभागार में 31 जुलाई 2024 को विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य का विदाई समारोह संपन्न हुआ ।

आज आधिकारिक तौर पर निवर्तमान प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय से वर्तमान प्राचार्य बृजमोहन लाल दास को प्राचार्य का कार्य- भार सौंपा गया । इस अवसर पर आई पी एल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता एवं बोर्ड के अन्य सदस्य गण शामिल हुए। निवर्तमान प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय एवं मंजू उपाध्याय को गुलदस्ते एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही,उनका निष्ठा , कुशल- व्यवहार, कर्तव्यपरायणता व उत्कृष्ट योगदान को हमारे लिए प्रेरणा स्रोत बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने उनके कार्यकाल के दौरान उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के लिए कृतज्ञता जताई । निवर्तमान प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने अपनी सेवा के दौरान सहयोग एवं कुशलता पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया और उन्होंने शिक्षकों एवं कर्मियों से कहा कि कार्यकाल के दौरान मधुर प्रेम एवं आत्मीयता को सदा याद रखेंगे । महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास एवं उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने मनोज कुमार उपाध्याय जी का विद्यालय में उल्लेखनीय योगदान की चर्चा की एवं स्वर्णिम भविष्य की कामना भी किए ।समारोह का समापन अरिंदम दास गुप्ता की उपस्थिति में सांकेतिक रूप से प्राचार्य की कुर्सी सौंपने और कार्यभार ग्रहण करने के साथ हुआ । तत्पश्चात् निवर्तमान प्राचार्य ने वर्तमान प्राचार्य को गुलदस्ता भेंट कर और विद्यालय की चाभी भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्या एवं शिक्षकगण अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके योगदान कोहमेशा याद किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन सोनी शालिनी के द्वारा किया गया। अंत में, धन्यवाद ज्ञापन संजीव भट्टाचार्य के द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं शिक्षिकाएँ भाव विभोर दिखे।

Related posts

सरला बिरला में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर दो दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम सह फोटो प्रदर्शनी का समापन

admin

सेवा संवेदना मानवीय स्वभाव इसको जागृत करें – प्रांत कार्यवाह

admin

झारखण्ड में बड़ा रेल हादसा :हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत 50 घायल

admin

Leave a Comment