गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के विद्यार्थियों ने गतका चैंपियनशिप में मचाया धमाल

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया स्थित पिट्स मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों ने झारखंड गतका एसोसिएशन द्वारा आयोजित तृतीय झारखंड राज्य गतका चैंपियनशिप 2025-26 में शानदार सफलता अर्जित की। यह प्रतियोगिता 23 और 24 अगस्त 2025 को धनबाद के क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने असाधारण कौशल, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का परिचय दिया।

प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा मैथिली ठाकुर (अंडर-11) ने व्यक्तिगत एकल सोती में स्वर्ण पदक जीता। वहीं धारा सिंह, लक्ष्मी कुमारी, खुशी कुमारी और संस्कृति कुमारी (अंडर-14) की टीम ने टीम स्पर्धा (एकल सोती) में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अलावा उत्कर्षवीर (अंडर-14) व अमित भूषण (अंडर-19) ने व्यक्तिगत फरी सोती में रजत पदक, तथा साहिल सिंह (अंडर-17) ने टीम स्पर्धा (एकल सोती) में रजत पदक हासिल किया।

बोकारो जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली विद्यालय की बालिका टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपविजेता का खिताब जीता। इस उपलब्धि के आधार पर उन्हें दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है। विशेष योगदान के लिए खुशी कुमारी और टीम के प्रशिक्षक नईम अंसारी को सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। वहीं, अभिषेक विश्वास, महाप्रबंधक आईईपीएल ओरिका, गोमिया और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे समुदाय के लिए गर्व की बात है और अन्य युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

Related posts

EASTERN RAILWAY’S ONE STATION ONE PRODUCT STALLS – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT : A NEW LEASE OF LIFE FOR LOCAL ARTISANS & SMALL Entrepreneur

admin

पेटरवार : ज्योति सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया ग्रैंड भारतीय भाषा उत्सव

admin

केलियसोल अंचल अधिकारी ने बिना चालान के बालू लदे 6 ट्रैक्टर किया जब्त

admin

Leave a Comment